लखनऊ :
गर्मी से बचाव व उपचार के लिए आईआईए ने किया कार्यशाला का आयोजन।।
दो टूक: मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने बताया गर्मी से बचाव और उपचार का तरीका।
विस्तार:
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) लखनऊ द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की मौजूदगी में आईआईए भवन विभूति खंड गोमती नगर में मंगलवार शाम को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में उद्योग प्रतिनिधियों को माह अप्रैल, मई व जून में पड़ने वाली गर्मी के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर आम जनमानस को प्रचंड गर्मी के वेग से बचाव की व्यवस्था हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने गर्मी और लू से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की जानकारी साझा की । बैठक में जहां मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, वहीं आईआईए लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन विकास खन्ना ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने गर्मी की वेग में आए व्यक्ति को आपातकाल की स्थिति में किस तरह से बचाव किया जाए । उन्होंने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों से इसका अनुपालन कर अपने परिवार, पड़ोसी व संबंधियों के मध्य प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया गया है । कार्यक्रम के अंत में आईआईए के चेयरमैन विकास खन्ना ने अतिथियों समेत सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।