लखनऊ:
इंडिया गंठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी आर के चौधरी पहुचे समाज सेवक के घर दी अग्रिम ईद की बधाई ।
दो टूक : लोकसभा चुनाव की तिथियां जैसे जैसे नजदीक आती जा रही वैसे-वैसे चुनाव प्रचार-प्रसार और जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है और प्रत्याशी जनसमर्थन जुटाने मे कमर तोड़ मेहनत करने मे जुटे हुए। इसी क्रम में इंडिया गंठबंधन मोहनलालगंज के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर०के०चौधरी ने रमज़ान के महीने में
तेलीबाग स्थित रामटोला खरिका में रहने वाले समाज सेवक मोहम्मद शकील सलमानी के घर अपने साथियो के साथ ईद की अग्रिम बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी । साथ में सहयोग की आपेक्षा किया इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।