गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

लखनऊ : शिक्षक को ट्रांसफर का झांसा देकर सिंचाई विभाग कर्मी ने हड़पी रकम,केस दर्ज।||Lucknow : Irrigation department employee duped teacher of money by promising transfer, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शिक्षक को ट्रांसफर का झांसा देकर सिंचाई विभाग कर्मी ने हड़पी रकम,केस दर्ज।।
दो टूक:राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई में शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक तैनात शिक्षक ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गृहजनपद में स्थानांतरण करवाने के नाम पर पैसे लेकर हड़प करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
विस्तार:
पीड़ित सरोज सिंह के मुताबिक वर्ष 2021 में किसी कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात सिंचाई विभाग के कर्मचारी नरेंद्र कुमार सिंह से हुई।नरेन्द्र ने उन्हें अपने राजनैतिक और प्रसाशनिक उच्चाधिकारियों से संबंधों को बताते हुए प्रभावित किया।झांसे में आए सरोज कुमार सिंह ने नरेंद्र को श्रावस्ती से हरदोई ट्रान्सफर करवाने की शिफारिश की।सरोज कुमार सिंह के मुताबिक दोनों लोगों के बीच ट्रान्सफर करवाने के लिये पैसे अदायगी की सहमति बनी।सरोज कुमार सिंह ने नरेंद्र के आवास पर जा कर एक लाख तीस हजार का भुगतान कर दिया।सरोज कुमार के अनुसार पैसे पाने के बाद नरेंद्र का व्यवहार बदल गया।ट्रांसफर तो दूर दिये गये पैसे वापस करने में भी हीलाहवाली करने लगा।समय ज्यादा बीतने पर जब सरोज कुमार ने पैसे वापस करने के लिये दबाव बनाया और जनसुनवाई पोर्टल पर इस बात की शिकायत की तो नरेंद्र उन्हें धमकी देने लगा।पैसा डूबता देख पीड़ित सरोज कुमार ने एसीपी कैंट से मामले की शिकायत की।एसीपी के आदेश पर पीजीआई कोतवाली की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गयी है।