लखनऊ :
जन अधिकार पार्टी ने घोसी लोकसभा से राजीव राय को जीताने के लिए कसी कमर।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के बैनर तले समाजवादी पार्टी के राजीव राय घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं उनको जीत दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी ने पुरी तरह से कमर कस लिया है मीडिया से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश मौर्या ने कहा कि आज देश में महंगाई भ्रष्टाचार महिला उत्पीड़न बे रोजगारी चरम सीमा पर व्याप्त है उन्होंने कहा कि जब सरकार से युआ रोजगार की मांग करता है तो सरकार हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात करती हैऔर ऐसी बातों में युवा को उलझाकर देश का तहस-नहस कर रही है ।
जनता अब भाजपा हकीकत को जान चुकी हैअब उसके बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कापूरे देश से सफाया हो रहा है जिससे यह बौखला कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही हैं । जब कि आरोपित नेताओं से बड़े-बड़े कांड सत्ता पक्ष में बैठे नेता खुद किए हैं किंतु भाजपा की वाशिंग मशीन में इस समय सभी लोग धूल हुए नजर आ रहे हैं।