लखनऊ :
मानव आदर्श सेवा समिति ने किया सांस्कृतिक संध्या एवं 'शान-ए-अवध' सम्मान का आयोजन।
दो टूक: लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर - 7 नीलमथा रोड स्थित ओसिस गार्डन पार्क में, शनिवार शाम, मानव आदर्श सेवा समिति द्वारा होली मिलन, सांस्कृतिक संध्या व 'शान-ए-अवध' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी मुरलीधर आहूजा बतौर मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक पीके घोष, अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्य अध्यक्ष विजय भाटिया की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामजिक लोगो को "शान-ए-अवध" सम्मान 2024 से नवाजा गया । जिसमे शिशु
कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए काम करने वाली डॉ० योगिता भाटिया, स्वास्थ्य फिटनेस अवेयरनेस रणजीत चौधरी, शिक्षा व धर्म कार्य करने वाले विनोद पाण्डेय, साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली कवियत्री
श्रीमती रत्ना बापुली, दिव्यांग सेवा कार्य करने वाले विष्णु कांत मिश्र, शिक्षा व धार्मिक सामाजिक कार्य करने वाली श्रीमती सुमन उपाध्याय, सांस्कृतिक व कथक उत्थान पर कार्य करने वाली श्रीमती अर्चना तिवारी, समाज व सर्वहारा वर्ग सेवा कार्य के लिए शशि कुमार मिश्र, संपादक, लेखक व पत्रकार शम्भू दयाल वाजपाई समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया ।