लखनऊ :
मनीष गोयल बने आईआईए केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य।
दो टूक : लखनऊ के प्रमुख उद्यमी मनीष गोयल शनिवार को तीन वर्षो के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एशोशिएसन (आईआईए) के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप मे निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं । इससे पहले वह वर्ष 2015 से 2017 के मध्य संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं । मनीष गोयल बीते लगभग 35 वर्षों से आईआईए से जुड़े हुये हैं और संस्था के प्रत्येक पद पर अपनी बेहतर सेवाएं दे चुके हैं । मनीष गोयल के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर उद्योग जगत की तमाम हस्तियां ने मनीष गोयल को बधाई दी । मनीष गोयल ने कहा कि मजबूती से समस्याओं का समाधान कर शासन प्रशासन स्तर पर संवाद स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।