लखनऊ :
गन प्वाइंट पर ज्वैलर्स पिता पुत्र से ज्वैलरी भरा बैग लूट ले गए बदमाश।।
दो टूक: लखनऊ के थाना बंथरा इलाके के लोनहा जंगल के पास दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलर्स पिता पुत्र से तीन बाइक सवार पांच बदमाशों ने ज्वैलर्स गन प्वाइंट पर ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।बैग में दो लाख कीमत के जेवर और करीब 50 हजार रुपये नकद रुपये थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर संघन चेकिंग शुरू कर दी है। सूचना पर एसीपी कृष्णानगर विनयकुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे।घटना स्थल पहुचकर घटना की जानकारी लिया।
विस्तार:
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र लोनहा जंगल के पास गुरुवार देर शाम तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने एक ज्वेलर्स को तमंचा सटाकर ज्वैलरी का बैग को लूट लिया। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे मे हड़पम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस टीम बदमाशों की तलाश मे लकीर पीटना शुरु कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बंथरा निवासी सुरेंद्र कुमार की बेहटा में वंश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह सुरेंद्र गुरुवार की शाम दुकान बंद कर के बेटे के साथ बाइक से घर आ रहे थे। उनके पास एक थैला भी था जिसमें ज्वेलरी का सामान मौजूदा था। सुरेंद्र लोनहा फाटक पार कर सुनसान इलाके में पहुंचे। इसी दौरान पल्सर सवार बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पीछे से दो बाईकों से तीन और बदमाश आ गये। जो सुरेंद्र के बेटे वंश को बाईक से खींचकर झाडियों में ले गए। और ओवरटेक करने वाले बदमाश सुरेंद्र के कमर मे तमंचा सटा ज्वैलरी का थैला लूट लिया। सर्राफ ने बदमाशों के मवई तिराहे की ओर भागने की बात बताई है।
एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन बाइकों से पांच लुटेरे होने की बात सर्राफ ने बताई है। पीडित कारोबारी से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जाने वाले संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है।