लखनऊ:
प्रापर्टी खरीद-फरोख्त में पाटर्नर ने धोखाधड़ी कर हड़पी रकम, दी धमकी केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र मे रहने वाली प्रापर्टी डीलर से उसकी के साथी जमीन कारोबारियो धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लिया। जिसकी शिकायत कर पुलिस ने साक्ष्यो का सत्यापन कर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
थाना सरोजनीनगर क्षेत्र जयराजपुरी कॉलोनी निवासी बृजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि करीब 15 साल पहले गौरी में स्थित श्याम हॉस्पिटल के मालिक डॉ. घनश्याम सिंह और उनके माध्यम से अरुण कुमार से मुलाकात हुई। तब तीनों ने मिलकर जमीन खरीद कर पैसा कमाने की योजना बनाई। जिसमें 50 फीसदी भागीदारी में बराबर के हिस्सेदार और शेष 50 फीसदी में अरुण कुमार सिंह और उनके पक्षकार सादिक की हिस्सेदारी तय हुई। इसके बाद नटकुर गांव में 46 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से सूबेदार सिंह की तीन बीघा जमीन में से एक बीघा जमीन की वर्ष 2011 में रजिस्ट्री करा कर उसकी प्लाटिंग की गयी। बृजेंद्र का कहना है कि रजिस्ट्री में उसने 30 लाख रुपए, डॉ. घनश्याम सिंह ने 12 लाख रुपये और 4 लाख रुपए व स्टैंप ड्यूटी अरुण कुमार सिंह द्वारा दी गई। जमीन को प्लाटों में बेचकर उसे प्राप्त रकम और शेष रकम अरुण कुमार सिंह ने भू स्वामी सूबेदार सिंह को अदाकार शेष दो बीघा की रजिस्ट्री अरुण कुमार सिंह के नाम करा ली गई। बृजेंद्र का कहना है कि इस बीच डॉ. घनश्याम सिंह ने पूर्व में क्रय की गई जमीन में से 8 लाख रुपये की जमीन अपने एक परिचित व्यक्ति को दिलवा कर प्राप्त रकम घनश्याम ने खुद रख ली। आरोप है डॉ. घनश्याम सिंह ने इसके अलावा 600 स्क्वायर फीट अपने नाम और 200 स्क्वायर फीट जमीन अपनी पत्नी सिंगारी देवी के नाम छल कपट कर रजिस्ट्री करा ली। उसका रुपया नहीं दिया जबकि यह रकम बृजेंद्र पाल सिंह को मिलनी चाहिए थी। आरोप है कि बाद में बृजेंद्र और उनके पक्षकार अरुण कुमार सिंह ने हिसाब करने की बात कही तो डॉ. श्याम सिंह ने गाली गलौज कर जान माल की धमकी दी। पीडित प्रापर्टी कारोबारी बृजेंद्र पाल की तहरीर पर थाना सरोजनीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।