लखनऊ :
प्रापर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,बिमारी से थे परेशान।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग प्रापर्टी डीलर ने बुधवार को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार प्रापर्टी कारोबारी बुजुर्ग अब्दुल खालिक मालिक (65) पुत्र अब्दुल हफीज बाबा हजारा बाग गढ़ी पीरखान थाना ठाकुरगंज लखनऊ मे अपने तीन भांजो के साथ रहते है। बुधवार को सुबह के समय अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। उनके भांजे जुनैद से मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।
मृतक के भांजे जुनैद ने बताया की उसके मामा बीमारी के चलते काफी परेशान रहते थे। जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मृतक की पत्नी का पूर्व में ही देहांत हो चुका है उसकी एक बेटी है जिसका विवाह हो चुका है। मृतक अकेला जीवन जी रहे थे।
■ एस०आई० सुरजीत कुशवाहा ने बताया कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र निवासी अब्दुल खालिक मालिक ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है सूचना पर पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है मृतक पूर्व में रियल स्टेट का कार्य करते थे। मृतक की पत्नी का पूर्व में देहान्त हो चुका है। मृतक के एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है वह अपने ससुराल मे रहती है मृतक अपने तीन भान्जों के साथ उपरोक्त मकान में रहते थे। घटना की जांच की जा रही है।