लखनऊ :
स्क्रैप कारोबार की आड़ में दिल्ली के कबाड़ी चला रहे वाहन चोर गिरोह सरगना संग छ: गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम ने स्क्रैप कारोबार की आड़ में वाहनो को चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत छ : शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के तीन चार पाहिया वाहन,दो मोटर साईकिल चालू हालत में, दो मोटर साईकिल कटी हुई, 16 पुरानी बैटरी समेत वाहनों के पार्ट बरामद कर गिरोह का खुलासा किया। दिल्ली के दो कबाड़ी लखनऊ मे किराए पर रहकर गिरोह बनाकर वाहन चोरी कर उसे बेचने के बजाय उसके पार्ट आसानी से बेचते लेते है।।
विस्तार :
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं आगामी नवरात्रि एवं ईंद को लेकर थाना चिनहट पुलिस थाना क्षेत्र मे संदिग्ध ब्यक्तियों एवं वाहनों की संघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र नेडा मोड तिराहा के पास वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार उनके पास से चोरी के 03 अदद चार पाहिया वाहन, 02 अदद मोटर साईकिल चालू हालत में, 02 अदद मोटर साईकिल कटी हुई, 16 अदद पुरानी बैटरी व कुल 2410/ रुपये नगद बरामद किया गया । आरोपी चोरी के वाहन से घूम रहे थे। इनकी निशानदेही पर कारें व बाइक बरामद की गई हैं।
दिल्ली का कबाड़ी डिरोह का सरगना ।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली रोहिणी के रहने वाले परवेश चौहान उर्फ मोटा और अभिज्ञान सिंह टोटो उर्फ गोलू गिरोह के सरगना है जो लखनऊ के रहमानपुर थाना चिनहट मे किराए पर रहकर कबाड़ की आड़ में वाहन चोरो का गिरोह चला रहा है। इनके गिरोह के चार अन्य सदस्य कासिम,शमशुद्दीन खान,सादिक अली,मोहम्मद असलम खान,चारो चिनहट लखनऊ के रहने वाले गिरोह मे शामिल हैं।
आरोपियों ने बताया कि अधितर बाजार व सड़क के किनारे खड़े चार पाहिया ,दोपहिया वाहन को विभिन्न प्रकार के चाभियां लगाकर आसानी से चुरा लेते है।
■ वाहन काटकर उसके पार्ट दूसरी गाड़ियों में होते इस्तेमाल।
पुलिस के मुताबिक गिरोह के चार सदस्य वाहन चोरी का काम करते है और दिल्ली के दोनो कबाड़ी वाहन को काटकर उसके पार्ट अलग अलग कर लोगो को सस्ते दामों मे बेच देते है। कुछ दिन पहले हमलोगो ने मैक्स पालिकिनिक एण्ड ट्रामा सेटर चिनहट लखनऊ से एक मोटर साईकिल चोरी किये थे इसी तरह से मौका पाकर मैगा मोटर्स विभूतिखण्ड से एक अदद होन्डा सिटी कार चोरी किया था व पार्श्वनाथ प्लैनेट विभूतिखण्ड से एक अदद मोटर साईकिल चोरी किया था तथा विनय खण्ड गोमतीनगर से एक अदद आल्टो कार चोरी किया था व हम लोगो ने कुछ दिनो पहले एक अदद होन्डा सिटी कार दिल्ली से चोरी किया था तथा दोपहिया,चारपहिया वाहन चोरी कर सस्ते दामो मे विक्री कर अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है आज हम लोग काफी दिनों पहले चोरी किये गये वाहनो को को चलाकर जनपद बाराबंकी विक्री करने जा रहे थे कि मौके पर ही आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
पूछताछ मे चार मुकदमों का खुलासा हुआ है।इनके अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। गिरफ्तार शातिरो के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
डीसीपी पूर्वी की बाईट---