शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

लखनऊ : कैफे में गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने विधि छात्र पर किया जानलेवा हमला।||Lucknow: There was a dispute in the cafe over changing the song, the goons attacked the law student.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैफे में गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद दबंगों ने विधि छात्र पर किया जानलेवा हमला।।
■ कैफे की आड़ में संचालित हो रहा था अवैध हुक्काबार बवाल के बाद खुला भेद।।
दो टूक : थाना कृष्णानगर के बल्दी खेड़ा में कैफे की आड़ में संचालित अवैध हुक्काबार में बुधवार दोपहर अपने मित्र से मिलने गए  विधि छात्र ने हुक्काबार में बज रहे डीजे का अश्लील गाना बदलने को कहना भारी पड़ गया । गाना बदलने की बात सुन बार में पहले से मौजूद अज्ञात दबंगों ने छात्र के सर पर कांच की बोतल से वार कर लहूलुहान कर टूटी हुई कांच बोतल से छात्र पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां छात्र की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया । घायल छात्र के पिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है ।


अशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - आई में अपने बेटे आर्यन सूद, पत्नी व बेटी संग रहने वाले हर्ष दत्त सूद की माने तो बुधवार दोपहर विधि की पढ़ाई करने वाला उनका बेटा आर्यन सूद अपने दोस्त के साथ कृष्णानगर के बल्दी खेड़ा में संचालित डी फायर कैफे में अपने मित्र से मुलाकात करने गया था । आर्यन कैफ में पड़े सोफे पर बैठ कर अपने दोस्त का इन्तजार कर ही रहा था की इसी बीच आर्यन ने कैफे में डीजे पर बज रहे अश्लील गाने को बदलने की बात कही तो सामने बैठे तीन युवक भड़क गए और विधि छात्र आर्यन को गालियां देने लगे । आर्यन के विरोध पर दबंग युवकों ने कांच की बोतल उठा उसके के सर पर जोरदार वार कर दिया जिससे छात्र खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा । इसी बीच दबंग हमलावरों ने टूटी हुई कांच की बोतल से आर्यन पर कई और वार कर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए । सूचना पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया, जहाँ चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत देख ट्रामा रेफर कर दिया । मेडिकल कालेज के उपचार से असंतुष्ट घायल छात्र के परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां गंभीर अवस्था में घायल छात्र का उपचार चल रहा हैं । वहीं घायल युवक के पिता की लिखित शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है । 

इंस्पेक्टर कृष्णानगर संजय सिंह के मुताबिक कैफे में गाना बदलने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है । कैफे में हुक्काबार चलने की कोई जानकारी नहीं है ।



कैफे की आड़ में संचालित हो रहा था हुक्काबार :

स्थानीय लोगों की माने तो कृष्णानगर के बल्दी खेड़ा में संचालित डी फायर कैफे में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अवैध हुक्काबार का संचालन हो रहा था, जिससे अक्सर नशेडी युवकों का जमावड़ा लगा रहता था । शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस चंद पैसों की खातिर कोई कार्यवाही करने के बजाय किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही थी और बुधवार दोपहर दबंग नशेड़ियों ने विधि छात्र पर हमला कर लहुलुहान कर दिया ।