लखनऊ :
चोरों ने घर का ताला तोड़कर,जेवरात,बाइक समेत कीमती समान किया चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी कालोनी में बेखौफ बदमाशों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात,कीमती सामान, मोबाइल और बाइक चुरा ले गए,जानकारी होने पर पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार, लोहानी पुर पो०- मवई थाना-मौरवा जिला उन्नाव के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में साउथ सिटी ए ब्लॉक, मकान नंबर 30,पीजीआई लखनऊ में रहते हैं।
राजेश कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात 12:30 से 2:00 बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने घर से एक मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस नंबर यूपी 32 बी एस 6314, एक मिक्सी, दो जोड़ी पायल, सोने की चेन, लाकेट व तीन मोबाइल जिनके न० क्रमशः 9651 324780, 7753965132, 8960521998, तथा एक गैस सिलिण्डर इंडियन कम्पनी का भरा हुआ चुरा ले गये हैं।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर,आसपास के सीसीटीवी कैमरे में सुराग तलाश कर रहे हैं।जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।