लखनऊ :
चोरो ने अर्जुनगंज में बंद घर से जेवर नगदी किया पार।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र अर्जुन में चोरो ने परिवहन विभाग और बाल पुष्टाहार विभाग मे कार्यरत भाईयों के घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर 86 हजार नगदी समेत जेवर व घरेलू समान चुरा ले गए। जानकारी होने पर थाने मे लिखित सूचना दी।
विस्तार:
थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के ग्रीन सिटी अर्जुनगंज निवासी अजीत प्रताप सिंह यादव के मुताबिक वह बाल पुष्टाहार विभाग मे लिपिक पद पर कार्यरत है उनके भाई अरुण कुमार सिंह यादव आरटीओ लखनऊ मे बाबू है। दोनो का परिवार एक ही घर मे रहते है। अजीत ने बताया कि 25 मार्च की शाम होली के पर पूरा परिवार अपने पैतृक गांव लोनी कटरा बाराबंकी गया हुआ था। इसके बाद बीते बुधवार को भाई के साढ़ू की करेंट लगने से मौत होने पर मोहनलालगंज चले गए। इसी बीच दीवार फंद कर घर मे घुसे चोरो ने अलमारी का लॉक तोड़कर अलग अलग रखे टोटल 86 हजार नगदी समेत अन्य कीमती समान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश कर रही है।।