लखनऊ :
चोरो ने बंद मकान से जेवरात व नकदी किया चोरी,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र में बीते दिनों बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाकर घर के अंदर रखे लाखों रुपए कीमत के गहने और नगदी चोरी कर ले गए।जानकारी होने के बाद पीड़ित ने बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस अज्ञात चोरो कि तलाश कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से मैनपुरी जिले के भोगांव थाना अंतर्गत नगला लऊ निवासी उपेंद्र कुमार के मुताबिक वह बंथरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन मेमोरा में तैनात है। साथ ही बंथरा बाजार के निकट काका कॉलोनी में रहते हैं। उपेंद्र का कहना है कि बीती 16 अप्रैल को वह बंथरा वाले मकान में ताला बंद कर अपने मूल गांव चले गए थे। रविवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के गेट का ताला टूटा है। यह जानकारी मिलने के बाद सुबह 9:30 बजे जब उपेंद्र बंथरा
में काका कॉलोनी स्थित घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा होने के साथ ही खिड़की और अलमारी का भी ताला टूटा मिला। इसके अलावा अलमारी में रखे लाखों रुपए कीमत के गहने और नगदी गायब मिली। यह देखते ही उपेंद्र के होश उड़ गए। उपेन्द्र ने आनन फानन घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घर का मुआयना कर थाने मे तहरीर देने की बात कहकर
वापस चली गई। पीडित ने बंथरा थाने में तहरीर दी।