सोमवार, 8 अप्रैल 2024

लखनऊ : चोरी की तीन बाइक संग दो चोर गिरफ्तार, वाहन चोर गिरोह के हैं सदस्य।।||Lucknow: Two thieves arrested with three stolen bikes, they are members of a vehicle theft gang.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरी की तीन बाइक संग दो चोर गिरफ्तार, वाहन चोर गिरोह के हैं सदस्य।।
दो टूक: थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी तीन बाइके बरामद की हैं। पुलिस ने इनके गैंग के अन्य सदस्यों को बीती रविवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।
विस्तार:
डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस टीमें चोरों की तलाश कर रही थी कि सोमवार को सूडा ऑफिस के आगे ओमेक्स व पुलिस मुख्यालय तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों को दबोच लिया गया। दोनों से गाड़ी के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सकें। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम श्रवण कुमार निवासी पुरेपलवार सेमरौता थाना शिवरतनगंज, अमेठी और पवन वर्मा निवासी लाला का पुरवा बुढ़िया पुर जनपद प्रतापगढ़ बताया । दोनों के पास से दो बाइक सहित उनकी निशानदेही पर एक बाइक इकाना स्टेडियम के पीछे घनी झाड़ियों से बरामद की हैं।
■ आर्थिक तंगी ने बना दिया चोर।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एक आरोपी पवन वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह एयरहोस्टेस की तैयारी करने आया था कुछ दिनों तक करने के बाद आर्थिक तंगी के कारण वह गोमतीनगर में स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत गोपाल सिंह से मिलकर गार्ड की नौकरी करने लगा। कुछ दिनों बाद गोपाल के साथ मिलकर बाइक चुराने लगा।
■ चोरी के बदले पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए थे मिलते।
इसके अलावा दूसरा आरोपी श्रवण भी सिक्योरेटी कंपनी में काम करता था। कुछ दिनों पहले वह भी गैंग में शामिल होकर अपने मास्टरमाइंड गोपाल के साथ बाईकें चुराने लगा। कुछ महीनों पहले वह गार्ड की नौकरी छोड़ कर डेकोरेटर का काम करने के साथ साथ बाइक चुराने लगा था। दोनों ने बताया कि उन्हें उसका मास्टरमाइंड सिर्फ पांच सौ से लेकर एक हजार रुपए ही देता था ।