मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

लखनऊ : वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने भारतीय नववर्ष पर उगते सूर्य को प्रणाम,भारत मां के चित्र पर अर्पित किया पुष्प।Lucknow : Vande Mataram Rashtriya Manch paid homage to the rising sun on the occasion of Indian New Year and offered flowers on the picture of Mother India.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने भारतीय नववर्ष पर उगते सूर्य को प्रणाम,भारत मां के चित्र पर अर्पित किया पुष्प।
दो टूक :लखनऊ के आलमबाग के गीतापल्ली स्थित ईको गार्डेन चौराहे पर मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच के एकत्र सदस्यों द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया । आयोजन में एकत्र लोगों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर नववर्ष के  उगते सूर्य को प्रणाम किया गया । इसके उपरांत महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हाथों में ध्वज लेकर शंखनाद संग शोभा यात्रा निकाल कर वर्तमान पीढ़ी को मातृ देवी के विविध रूपों की उपासना करने व भारतीय नववर्ष को महोत्सव का रुप प्रदान करने का संदेश दिया । इस‌‌ अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से प्रारंभ नववर्ष राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित विक्रम संवत्‌  ग्रेगोरियन वर्ष से 57 वर्ष  प्राचीन है । स्वतंत्रता के उपरान्त इसी का प्रयोग किया जाता था लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपने निहित स्वार्थ 1954 ई० में बन्द कर दिया गया । वहीं संस्थापक सदस्य एमपी दीक्षित ने भारतीय राष्ट्रीय  गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा पर बल‌ दिया, तो पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पबद्ध चन्द्रभूषण तिवारी ने राष्ट्र वंदना प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक कोमल द्विवेदी, संस्थापक सदस्य संजीव गिरि, सह कोषाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, मीडिया प्रभारी  हरीश तिवारी, वरिष्ठ सदस्य  धर्मेंद्र अवस्थी, अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सी‌पी अवस्थी, चंद्र प्रकाश मिश्र, गीता पल्ली सुधार समिति के अध्यक्ष श्याम ‌नारायण सिंह, अंजनी कुमार दीक्षित,‌‌ सनातन धर्म मन्दिर के अध्यक्ष रमेश चंद्र बेरी , पूर्व प्रधान राकेश त्रिपाठी, डीपी त्रिवेदी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
प्रभात फेरी कर मनाया सनातनी नव संवत्सर ।