शनिवार, 13 अप्रैल 2024

लखनऊ:प्लाट देने नाम पर महिला से लाखो की ठगी,हिमसिटी के डायरेक्टर समेत आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज।।||Lucknow: A woman was cheated of lakhs of rupees in the name of giving her a plot, case registered against half a dozen people including the director of Himcity.||

शेयर करें:
लखनऊ:
प्लाट देने नाम पर महिला से लाखो की ठगी,हिमसिटी के डायरेक्टर समेत आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में हिम सिटी के डायरेक्टर ने जमीन देने के नाम पर महिला से सौदा किया।साथ जमीन एवज मे लाखो रुपए लेकर रजिस्ट्री करा दी। लेकिन जमीन पर कब्जा नही करने दिया जा रहा है जब अपने पैसे वापस मांगने गई तो बिल्डर ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता महिला ने बिल्डर व किसान समेत आठ लोगों के खिलाफ प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस आयुक्त से आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है।
विस्तार:
चिनहट पुलिस के अनुसार शक्ति नगर लखनऊ निवासी सुमन तिवारी पत्नी अनिल कुमार तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे पीड़िता ने बताया कि 
बिल्डर रियाज अहमद निवासी भवानी गंज थाना खाला बाजार लखनऊ डायरेक्टर हिमसिटी प्रापर्टीज ने दिनांक 24/12/2004 को हिमसिटी पार्ट ।। कालोनी के लिये अपने मनैजर सतीश कुमार रावत पुत्र स्व० रूपन लाल रावत निवासी कंचनपुर मटियारी, थाना, चिनहट जिला लखनऊ के नाम खसरा सं 210 भूमि बालकराम निवासी हरदासी खेड़ा थाना चिनहट जिला लखनऊ से केवल 10000 वर्ग फिट भूमि खरीदी थी। परन्तु ये भूमि रामतेज, जगदम्बा, कल्लू, गंगा, बालकराम पुत्रगण रामआसरे निवासी हरदासी खेड़ा कुल पाँच भाईयो के नाम है। इसी आवासीय कालोनी मे प्रार्थिनी ने एक प्लाट सं 35 खसरा सं 210 स्वमं के नाम 1000 वर्गफिट तथा मेरे छोटे भाई अनूप शुक्ला ने 1000 वर्ग फिट अपने नाम दिनांक 27/5/2022 को  सलमान सिद्दीकी निवासी 258/79 ठठेरी गली थाना खाला बजार लखनऊ से खरीदा है। जिसको सलमान सिद्दीकी ने हिमसिटी के मनैजर सतीश कुमार रावत से दिनांक 17.9.2016 में खरीदा था उक्त प्लाट मैने रिसेल में लिया है। मैं जब भी अपने उक्त प्लाट मे काम करवाना शुरू करती हूँ तब प्रथम विकेता किसान लोग रामतेज, जगदम्बा, कल्लू, गंगा, बालकराम पुत्रगण रामआसरे निवासी हरदासी खेडा थाना चिनहट मेरा काम बन्द करा देते है। पूछने पर कहते हैं कि हिम सिटी के मनैजर सतीश कुमार रावत ने हमारे सबसे छोटे भाई बालकराम से केवल 10000 वर्ग फिट जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी परन्तु शेष सभी भाईयों का हिस्सा लगभग साढे चार बीधा जमीन प्लाटिंग करके बेच दिया है। जिसको हम लोगों ने सतीश रावत को बेचा ही नहीं है। अतः सभी प्लाट खरीदारो के साथ करोडो रूपये की ठगी हुई है। परन्तु किसान लोग भी इसमे मिले हुये है विगत 16 वर्षों तक कभी किसी को मकान बनाने के लिये रोका नही है। लगभग 90 प्रतिशत मकान बन गए है। सरकारी रोड सीवर एवं बिजली आदि भी हो गये है। उक्त पाँचो किसान रियाज अहमद और डायरेक्टर हिमसिटी, उनके मनैजर सतीश कुमार रावत, सलमान सिद्दीकी इन सभी ने मिल कर मेरे साथ धोखाधड़ी कर लाखो रुपए की ठगी की है। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते है।फिलहाल एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है।