गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

लखनऊ : रील बनाने के लिए पानी टंकी पर चढ़ा युवक हादसे का हुआ शिकार टंकी में डूब हुई मौत।||Lucknow : A young man who climbed a water tank to make a reel met with an accident and died by drowning in the tank.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रील बनाने के लिए पानी टंकी पर चढ़ा युवक हादसे का हुआ शिकार टंकी में डूब हुई मौत।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रील बनाने के लिए दोस्त संग नगर निगम पानी की टंकी पर चढ़ा युवक अनियंत्रित होकर टंकी के अंदर  गिर गया । दोस्त को पानी टंकी के भीतर गिरा देख शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुन एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों और पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को टंकी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र एलडीए कॉलोनी रजनीखंड में अपने परिवार संग रहने वाला 19 वर्षीय कक्षा 9 का छात्र शिवांश अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल अपने 18 वर्षीय दोस्त प्रभात अवस्थी पुत्र नलनीश अवस्थी निवासी रुचिखंड एलडीए कॉलोनी संग गुरुवार अपराह्न लगभग 4:30 बजे रील बनाने के लिए रतन खंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ था । इसी दौरान शिवांश अनियंत्रित होकर पानी टंकी के अंदर गिर गया । शिवांश को पानी टंकी में गिरा देख दोस्त प्रभात ने शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर सुन एकत्र हुए लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों और पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हजरतगंज से बुलाई गई हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक शिवांश को पानी टंकी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रेस्क्यू करते हुए फायर बिग्रेड के कर्मचारी।।