लखनऊ :
शादी का झांसा देकर युवती से चार वर्ष तक दुराचार,युवक निकला शादीशुदा, मुकदमा दर्ज।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई में पीड़ित युवती ने युवक द्वारा खुद को कुंवारा होने का झांसा देकर अपने साथ चार साल तक हुए दुराचार के मामले का मुकदमा दर्ज करवाया है।
विस्तार :
लखनऊ के मोहनलाल गंज क्षेत्र की युवती शादीशुदा युवक के बहलावे में आ गयी।युवती के अनुसार चार वर्ष पहले हुई मुलाकात के बाद युवक ने उस पर विश्वास जमाया।प्रेम जाल में फंसाने के बाद विवाह करने का आश्वासन देकर युवक पीड़िता का लगातार शारीरक शोषण करता रहा।पीड़िता का आरोप है कि जनपद उन्नाव के थाना मौरावां क्षेत्र के रहने वाले संतोष कुमार ने प्रेमजाल में फंसाने के बाद राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के शीतलखेड़ा में कमरा किराये पर लेलिया और उस पर साथ रहने का दबाव बनाया।पीड़िता अपना परिवार छोड़ कर प्रेमी संतोष के साथ शीतलखेड़ा में रहने लगी और प्रेमी संतोष के साथ किसी निजी संस्थान में नौकरी करके दोनो जीवनयापन करने लगे।पीड़िता ने बताया कि प्रेमी संतोष उसे अपनी पत्नी की तरह मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पैरों में बिछिया पहनवा कर रखता था।इस बीच पीड़िता प्रेमी संतोष को शादी कर लेने के लिये कहती रही लेकिन संतोष उसे टरकाता रहा।धीरे धीरे चार वर्ष बीतने के बाद जब पीड़िता ने संतोष पर विवाह के लिये दबाव बनाया तो संतोष ने उसे कोर्ट मैरिज का झांसा देकर सारे गहने और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। मजबूर होकर पीडिता ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की फरियाद लगाई।