मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

लखनऊ : डेढ़ किलो अवैध गांजे संग युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।||Lucknow : Youth arrested with 1.5 kg illegal marijuana, sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
डेढ़ किलो अवैध गांजे संग युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।
दो टूक: लखनऊ के आलमबाग पुलिस टीम ने सोमवार रात गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित श्रमबिहार नगर झोपड़पट्टी से एक गांजा कैरियर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस टीम की तलाशी में कैरियर के पास से 1 किलो 687 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया । 
विस्तार:
इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन ने बताया कि कैरियर ने पुलिस की पूंछतांछ में अपना परिचय कुलदीप पुत्र जगदीश स्थाई निवासी सुहावल थाना सुहाबल जनपद अयोध्या हालपता झोपडपट्टी श्रमविहार नगर मवैया थाना आलमबाग के रूप में दिया । कैरियर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया ।