शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

लखनऊ :टप्पेबाज महिला गैंग ने लॉ छात्रा की सोने की चेन उड़ाया।||Lucknow:A gang of pickpockets stole a law student's gold chain.||

शेयर करें:
लखनऊ :
टप्पेबाज महिला गैंग ने लॉ छात्रा की सोने की चेन  उड़ाया।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में बुधवार दोपहर विधि की परीक्षा देकर कालेज से घर लौट रही छात्रा की ई रिक्शा सवार चार महिलाएं छात्रा के गले में पहनी सोने चेन चोरी कर लिया । घर पहुंची छात्रा ने गले से चेन गायब देख स्थानीय थाने में पहुंच कर लिखित शिकायत दी । 
विस्तार:
थाना कृष्णानगर क्षेत्र के रामदास खेड़ा में रह कर हीरालाल लॉ कालेज में पढ़ाई करने वाली राजलक्ष्मी पुत्री स्व० सत्यनरायण की माने तो बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे कालेज से परीक्षा देने के बाद वह कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन जाने के लिए ई रिक्शा पर बैठ कर जा रही थी । इसी बीच बल्दी खेड़ा मोड़ के पास रिक्शे पर चार महिला सवारी के रूप में ई रिक्शा पर बैठ गई । इस दरम्यान ई रिक्शा पर बैठी एक महिला उल्टी सीधी हरकत करने लगी । वहीं बगल में बैठी दूसरी महिला उसको पकड कर सहला रही थी, जबकि तीसरी महिला ने हरकत कर रही महिला का पैर दबा रखा था । इसी बीच मैट्रो स्टेशन आने पर पीड़ित छात्रा ई रिक्शा से नीचे उतर गई । पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि घर पहुँच कर जब उसने अपना दुपट्टा हटाया तो गले में पहनी हुई सोने के चेन गायब थी । गले की चेन गायब देख गुरुवार छात्रा ने कृष्णानगर थाने पहुँच कर घटना की जानकारी देते हुए चारों अज्ञात महिलाओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी ।
■ कृष्णानगर इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि छात्रा की लिखित शिकायत पर धोखाधड़ी व चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चालक व चारो अज्ञात महिलाओं की तलाश की जा रही है ।