लखनऊ:
डॉ०अम्बेडकर जी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर साउथ सिटी मे विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन।।
दो टूक: भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर साउथ सिटी कालोनी वासियों के सहयोग से मिलेनियम स्कूल के पास भोजन दान (भंडारा) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन हजारों कालोनी वासियों की उपस्थिति में अपरान्ह दो बजे जल संस्थान के सम्मानित इंजीनियर श्री सचिन यादव जी के कर कमलो द्वारा किया गया। भोजन दान कार्यक्रम रात्रि लगभग दस बजे तक निरन्तर चलता रहा जिसमें लगभग सात हजार लोगों को भोजन दान कराया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित कालोनी वासियों के साथ साथ कुछ विशिष्ट अतिथियों श्री रमन रावत जी जिला उद्यान अधिकारी , अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के सम्मानित शिक्षक और छात्र, सचिवालय के सम्मानित अधिकारी, जल संस्थान एवं नगर निगम के सम्मानित अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। सहयोग करने वाले सभी सम्मानित साथियों को कालोनी वासियों की तरफ से दिल की गहराई से सादर धन्यवाद के साथ साथ कालोनी वासियों को भी सफल कार्यक्रम की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।
आयोजित भण्डारा----
■ कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर भीमराव अम्बेडकर विचार मंच साउथ सिटी के सौजन्य सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से आर आर दोहरे , ओम नारायन अहिरवार , डाक्टर पदम सिंह, डाक्टर आनन्द स्वरूप, डाक्टर डी के सिंह ,डाक्टर सोनी सिंह, डाक्टर कुसुम सिंह, जानकी प्रसाद, प्रोफेसर एन के मोरे, रजिस्टार ज्ञानेन्द्र ,सुभाष चन्द्रा, जयकरन समेत अनेकों साथियो का सहयोग रहा है।