शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

लखनऊ:खुदे सीवर गड्ढे में गिरने से प्लंबर की हुई मौत,परिजनो ने विभाग पर लपरवाही का लगाया आरोप।||Lucknow:A plumber died after falling into a dug sewer pit,Family members accused the department of negligence.||

शेयर करें:
लखनऊ:
खुदे सीवर गड्ढे में गिरने से प्लंबर की हुई मौत,
परिजनो ने विभाग पर लपरवाही का लगाया आरोप।।
दो टूक: लखनऊ कृष्णानगर क्षेत्र के प्रेमनगर क्षेत्र में चल रहे सीवर पाइप लइन डालने के खुदे गड्ढे ने एक की जान ले लिया। काम के दौरान गड्ढे में गिर कर घायल हुए प्लंबर की इलाज के दौरान शुक्रवार ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई । पुलिस ने प्लंबर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों ने विभाग पर लपरवाही का आरोप लगाया है।
विस्तार:
लखनऊ के आलमबाग प्रेमनगर में अपने बड़े भाई अमित शर्मा और भाभी गुड़िया व बच्चों संग रहने वाला 28 वर्षीय विशाल शर्मा पुत्र स्व० जीत बहादुर शर्मा अपने बड़े भाई के साथ ईशान नामक ठेकेदार के पास प्लम्बर का काम करता था । परिजनों की माने तो गुरूवार सुबह करीब नौ बजे विशाल घर से प्रेमनगर स्थित गुप्ता मार्केट के पास खुदे सीवर लाइन के गड्ढे में काम करने गया था । शाम करीब तीन बजे विशाल के परिजनों को उसके गड्ढे में गिरने की जानकारी मिली । परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो विशाल चोटिल अवस्था में गड्ढे के बाहर पडा हुआ था । उसका ठेकेदार व साथ काम करने वाले अन्य सहयोगी मौके से फरार थे । लोगों की मदद परिजनों ने विशाल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर भेज दिया । शुक्रवार इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में प्लम्बर विशाल की मौत हो गई विभाग की लापरवाही व मानकों के विपरीत चल रहे कार्य ने ली विशाल की जान :
आलमबाग प्रेमनगर इलाके में गुप्ता मार्केट के आसपास रहने वाले लोगों राजन, पवन, सूरज, सुमित समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि महीनों से सुरक्षा मानकों के विपरीत चल रहे सीवर पाइप लाइन कार्य के चलते मेन सड़क पर बीते करीब दो माह से लगभग आठ - दस फिट गहरा गड्डा खुदा पड़ा है । खुदे हुए गड्ढे के आजू बाजू से निकलने में आए दिन कोई न कोई राहगीर चोटिल होता रहता है । गुरूवार प्लम्बर विशाल स्वयं गड्ढे में गिर गया । मौके पर काम करा रहे ईशान व उसके साथी विशाल को गड्ढे से बाहर निकाला और वही पर छोडकर भाग निकले । जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को ट्रामा सेण्टर में मौत हो गई । 
■ कृष्णानगर इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है । शिकायत मिलने पर उचित वैधानिक कारवाई की जाएगी ।