लखनऊ :
लिवइन रिलेशन में रह रही महिला हुई गर्भवती,
युवक ने घर से निकाला,पहुची थाने।।
दो टूक: लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में अपने प्रेमी संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रही महिला गर्भवती हो गई,इसकी जानकारी होने पर उसके प्रेमी ने अपने माता पिता संग मिलकर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया,पीड़िता ने थाने पहुचकर पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:मिली जानकारी के अनुसार
पीडिता ग्राम नरायना पुर, राम सनेही घाट, बाराबंकी की रहने वाली है।इस समय अर्जुनगंज, सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में रहती हैं।
पीड़िता के मुताबिक इनका पहला विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। पारिवारिक कारणों से पहले पति से संबंध विच्छेद हो गया है पहले पति से दो छोटे बच्चे है।
अर्जुन गंज में रहने के दौरान पीड़िता का परिचय 2020 में अमित यादव पुत्र रामप्रकाश,निवासी सूर्या सिटी हास्पिटल के पास हैवतमऊ मवैया थाना पीजीआई लखनऊ से हुआ। अमित यादव ने विवाह का झांसा दिया,और बिना किसी लिखा पढ़ी के पति पत्नी की तरह अपने घर ले जाकर रहने लगे,अब जब महिला विवाह के लिए कहती है तो मारता पीटता है।पीड़िता ने बताया कि वह दो माह से गर्भवती है जब पीड़िता शादी के लिए कहती है तो अमित यादव व उसके पिता रामप्रकाश, माता गीता यादव, व भाई सुमित यादव ,व बहन रुचि यादव गाली गलौज करने लगे, व जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया।
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की नामजद तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।