रविवार, 7 अप्रैल 2024

लखनऊ:अजय राय ने कहा-मोदी सरकारी की गलत नीतियों ने नष्ट कर दिया सहारनपुर का लकड़ी नक्काशी उद्योग।||Lucknow:Ajay Rai said- Wrong policies of Modi government destroyed the wood carving industry of Saharanpur.||

शेयर करें:
लखनऊ:
अजय राय ने कहा-मोदी सरकारी की गलत नीतियों ने नष्ट कर दिया सहारनपुर का लकड़ी नक्काशी उद्योग।
दो टूक: प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को जनपद सहारनपुर में हुई रैली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि मोदी जी वोकल फॉर लोकल की बात तो करते हैं, मगर सहारनपुर की लकड़ी नक्काशी उद्योग की दुर्दशा पर मौन साध लेते हैं। 200 साल पुराने इस उद्योग से सहारनपुर की पहचान थी, एक समय था जब 7 लाख लोगों का परिवार इस उद्योग से चलता था। उस दौर में यहां से 1500 करोड़ से ऊपर का माल निर्यात होता था। दुर्भाग्य यह है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों ने इस उद्योग को तबाह कर दिया। यहां से हो रहे निर्यात में 90 प्रतिशत तक कमी आई है।
श्री राय ने कहा कि दूसरे देशों से यूरिया के दामों की तुलना कर, मोदी जी अपने सरकार की विफलताओं को छुपा रहे हैं। सच यह है कि 45 किलो की यूरिया की बोरी अब 40 किलो की हो गई है। उर्वरकों और कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों से खेती की लागत बढ़ गई है। मगर उ0प्र0 सरकार ने सिर्फ 5 रूपये गन्ने का एस0ए0पी0 बढ़ाकर किसानों के साथ एक भद्दा मजाक के सिवाय और कुछ नहीं किया है। उ0प्र0 में गन्ने का एस0ए0पी0 आस-पास के राज्यों में सबसे कम है।
श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ गरीबी घटाने का दावा करते हैं, दूसरी तरफ 80 करोड़ लोगों को राशन बांटने का दंभ भी भरते हैं। सच तो यह है कि देश में मोदी जी के राज में सिर्फ मुट्ठी भर उद्योगपतियों को लाभ हुआ है, उनकी सम्पत्तियां कई गुना बढ़ी हैं, और दूसरी तरफ देश की अधिकांश आबादी दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस के पास राष्ट्रनिर्माण का कोई विज़न नहीं है, और दुर्भाग्य देखिए कि यह बात वह उस राष्ट्र में खडे़ होकर कहते हैं जिसका निर्माण कांग्रेस सरकारों के शासनकाल में हुआ है। सच तो यह है कि दस सालों के शासन के बाद भी मोदी जी के पास अपनी उपलब्धि बताने के नाम पर कुछ भी नहीं है।