लखनऊ:
घर से बाहर टहलने निकले बुजुर्ग को कार चालक ने मारी टक्कर।
कार की चपेट में आकर टूटी बुजुर्ग के पैर की हड्डी।
दो टूक: लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में डेढ माह पूर्व घर से टहलने निकले बुजुर्ग को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टक्कर मार मौके से फरार हो गई । स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उपचार कराने के बाद घर लौटे पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतापल्ली में अपने परिवार संग रहने वाले बलदेव प्रसाद हंस पुत्र गयादीन की माने तो बीती 17 फरवरी की देर शाम वह खाना खा टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे । टहलने के दौरान ही उनके घर के निकट स्थित इस्माइलिंग फ्लावर स्कूल के पास सफेद रंग की चार पहिया कार उन्हें टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई । हादसे में घायल बलदेव प्रसाद के परिजनों को घटना की जानकारी होने पर उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके दाहिनी पैर की हड्डियां टूटने की बात कह उनका इलाज शुरू कर दिया । अस्पताल से छुट्टी के बाद घर लौटे पीड़ित ने 16 मार्च को स्थानीय कृष्णानगर थाने पहुँच अज्ञात कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी ।
■ कृष्णानगर प्रभारी इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।