लखनऊ:
अरबों की ठगी करने वाला एक लाख का इनामियां आकिब नसीम गिरफ्तार।।
दो टूक: आशियाना देने व निवेशित धनराशि को कई गुना करने के नाम पर अरबों रूपये हड़पने वाला साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सीएमडी राशीद नसीम का भाई एक लाख का इनामिया आकिब नसीम को अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।साईन सिटी के खिलाफ लगभग तीन सौ मुकदमे दर्ज है। थाना गोमतीनगर मे दर्ज मामले मे फरार चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
विस्तार:
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रान्च लखनऊ व थाना मडियांव लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम की कर्यवाही मे थाना गोमतीनगर मे दर्ज मामले मे फरार चल रहे शाइन सिटी कम्पनी के विभिन्न शाखाओं को खोलकर आम जनमानस से अरबों रूपयो की धोखाधड़ी करने वाला 1,00,000/- रुपये का इनामिया आकिब नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी B 1706/15 जी०टी०बी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज को मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास से बीती रात दिनांक 09.04.2024 को समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
यह पूरा मामला--
वर्ष 2013 में स्थापित शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जिसका प्रधान कार्यालय आर० स्क्वायर विपुलखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में था। कम्पनी के लोगों ने आम लोगो से लुभावने दामों पर जमीन उपलब्ध कराने का वादा देकर पैसा इकठ्ठा करना शुरू किया। कम्पनी ने अपने कार्यालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर इत्यादि जगहों पर खोलकर अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार किया तथा बहुत अधिक धन जमा कराया। कम्पनी के सीएमडी क्रमशः राशीद नसीम व आसिफ नसीम पुत्रगण नसीम अहमद नि०गण B 1706/15 जे०टी०बी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज थे। कम्पनी ने शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोगी कम्पनियों के रूप में शाइन सीटी प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी कोलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि लगभग 32-33 कम्पनियां आरओसी कानपुर में पंजीकृत कराई तथा जमीन बिक्री के साथ साथ इन लोगों ने रैक्रिन डिपाजिट व फिक्स डिपाजिट सम्बन्धी योजनाएं जिसमें कम समय में धन दोगुना-तीगुना करने का लालच भी लोगो को दिया साथ ही साथ इन लोगों ने आधे दामों पर लग्जरी गाड़िया देने सम्बन्धी हाट एण्ड डील योजना भी बाजार में प्रस्तुत किये। साथ साथ ही साथ कम दामों पर बहुमुल्य जेवरात गीट ज्वैलरी प्लान, बिट क्वाइन योजना भी इन लोगो ने बाजार में लाँच किया तथा जनता की गाढ़ी कमाई का एक हजार पच्चीस करोड़ रूपया से भी अधिक रूपया लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 550 मुकदमें इस कम्पनी के विरूद्ध पंजीकृत किये गये हैं। तथा इससे पूर्व लगभग 62 से अधिक अभियुक्त जेल जा चुके हैं। जिनमें प्रमुख रूप से आसिफ नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव, मुस्ताक आलम, इजहार अंसारी, मीरा श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, चमनलाल दिवाकर, अभिषेक ठाकुर आदि है। इनकी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जिनमें जैगुआर, बीएमडब्लू, फारचूनर, इनोवा क्रिस्टा आदि भी जप्त हैं। कम्पनी का एक सीएमडी राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी B 1706/15 जी०टी०बी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज देश छोड़कर फरार है। इस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 5 लाख रूपये का इनाम घोषित है।
दिनांक 21.09.2021 को आवेदिका की तहरीर के आधार पर थाना गोमतीनगर लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 733/21 धारा 409/420/467/468/471/120B भादवि
था अन्य मुकदमों से सम्बन्धित वांछित/फरार/इनामिया अभियुक्त आकिब नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी B 1706/15 जी०टी०बी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्रामभूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज उम्र करीब 33 वर्ष जिस पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0शिरडकर द्वारा 01 लाख रूपये का इनाम घोषित किया किया गया था तथा जो वर्ष 2021 से फरार चल रहा था को अपराध शाखा लखनऊ व थाना मडियांव पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास से बीती रात दिनांक 09.04.2024 समय करीब 20.35 बजे को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।