लखनऊ :
बाईक सवार बदमाशों दुकानदार पर किया हमला, हालत गम्भीर,घर जाते वक्त हुई घटना।
दो टूक: लखनऊ थाना नगराम इलाके के छतौनी बाजार स्थित दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे दुकानदार पर बदमाशों ने लाठी डंडा से हमला कर बुरी तरह पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। खून से लतपथ मरणासन्न हालत मे मौके पर छोड़कर बदमाश भाग गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बेहोशी की हालत में दुकानदार को इलाज के लिये नगराम सीएचसी लेकर गयी, जहां डाक्टर ने दुकानदार की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया। घायल दुकानदार के मां की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशो पर हत्या के प्रयास समेत
अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जॉच मे जुटी हुई है।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के अनुसार रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी सदावती ने बताया उनके बेटे गोविंद कुमार (25 वर्ष) ने नगराम के छतौनी बाजार स्थित सिंह कॉम्प्लेक्स में कॉस्मेटिक व जूता चप्पल की दुकान चलाते है। बीते रविवार की रात आठ बजे के करीब दुकान बन्द करके बेटा गोविंद अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था तभी दुकान से करीब 100 मीटर दूर रास्ते में शिवगढ़ रजबहा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक जबरन रोक ली और लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर बेटे की जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। खून से लतपथ हालत में मौके पर छोड़कर भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बेहोशी की हालत में घायल बेटे गोविंद को सीएचसी नगराम लेकर गयी, जहां डाक्टर ने उसकी हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे घर वाले घायल को ट्रामा टू लेकर गये, जहां भर्ती कर इलाज चल रहा है हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया घायल दुकानदार की मां की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम तलाश कर रही है।