लखनऊ:
राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए ब्राह्मणों ने दिखाई एकजुटता।।
■ श्रीभट्ट ब्राह्मण सभा लखनऊ ने यूरोपियन क्लब में आयोजित किया सौहार्द सम्मेलन।
दो टूक; लखनऊ चारबाग के लोको वर्कशॉप के निकट स्थित यूरोपियन क्लब में रविवार शाम श्री भट्ट ब्राह्मण सभा लखनऊ ने सामाजिक समरसता, एकता व पारिवारिक मिलन के उद्देश्य से सौहार्द सम्मेलन का आयोजन किया । इस मौके पर सभा के अध्यक्ष अजय कुमार राय ने कहा कि राजनीति में ब्राह्मण समाज की भागीदार तो बहुत है लेकिन राजनैतिक पार्टियां ब्राह्मणों की भागीदार के अनुसार हिस्सेदारी नहीं दे रही हैं । ऐसे में ब्राह्मणों को जागरूक होकर एकजुटता के साथ अपनी राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना होगा । मंच का संचालन करते हुए सभा के महामंत्री सत्येंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सौहार्द सम्मेलन में सभा के संरक्षक मेजर वीरेंद्र शर्मा, केडी शर्मा, कमल किशोर शर्मा, हेमराज भट्ट, राजमणि शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा समेत तमाम अतिथियों को पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों से सुबह जल्दी मतदान करने की अपील की गई । इस मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों को गली, मोहल्लों, कॉलोनियों आदि स्थानों पर मतदान जागरण यात्रा निकालने का संकल्प लिया । आयोजन में रोहित भारद्वाज पार्टी द्वारा पेश सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष अजय कुमार राय, महामंत्री सत्येंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष मणिंद्र शर्मा, अवधेश राय, जितेंद्र शर्मा व जयचंद शर्मा, उप महामंत्री राजेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद्मरंजन भट्ट, उपकोषाध्यक्ष अविनाश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री राजाराम शर्मा, प्रचार मंत्री भारत कुमार शर्मा, वीरेंद्र भट्ट, मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री अवधेश शर्मा, रोहित भारद्वाज, प्रभात शर्मा, आईटी संयोजक मुकेश शर्मा, उमाकांत, जितेंद्र, दिनेश, प्रदीप, दीपमणि भट्ट, अतुल भट्ट, विनीत, नीरज कुमार, रामाशीष शर्मा को शपथ दिलायी गई ।