गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

लखनऊ :दबंगों ने पड़ोसियों पर हमला कर किया लहुलुहान,दो गंभीर घायलों का ट्रामा में चल रहा है इलाज।।||Lucknow:Bullies attacked neighbours and left them bleeding, two seriously injured are being treated in trauma centre.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने पड़ोसियों पर हमला कर किया लहुलुहान,दो गंभीर घायलों का ट्रामा में चल रहा है इलाज।।
दो टूक: लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - एम 1 स्थित रिक्शा कॉलोनी में बुधवार दोपहर मामूली विवाद में दबंगों ने पड़ोसी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया । बीचबचाव के लिए आए पड़ोसी को भी दबंगों ने पीट पीट कर लहुहान कर मौके से फरार हो गए । स्थानीय लोगो ने हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने दो घायलों की गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस पीड़िता से तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर - एम- 1 स्थित रिक्शा कॉलोनी में अपनी पत्नी किरण और बेटे दीपक के साथ रहने वाले पेशे से रिक्शा चालक राजाराम की माने तो पड़ोस  में अपनी पत्नी प्रीति, बेटे प्रिंशु व भतीजे भुट्टा के साथ रहने वाले मुकेश सिंह का बेटा प्रिंशु एक सप्ताह पूर्व उनकी सीढ़ी मांगकर अपने घर ले गया था । बुधवार दोपहर जब उसके पति राजाराम अपनी सीढ़ी वापस लेने गए तो पड़ोसी आक्रोशित होकर उनके पति को पिटना शुरू कर दिए । पति को पीटता देख पीड़ित के परिजनों ने विरोध किया तो दबंग पड़ोसी लोहे की रॉड से हमला कर उनके पूरे परिवार को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया । बीच बचाव के लिए आए पड़ोसी रियाज उर्फ बाबू के सर लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया । मारपीट होता देख एकत्र हुए स्थानीय लोगो के विरोध पर हमलावर दबंग परिवार मौके से भाग निकला । स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया, जहां घायल राजाराम और रियाज की गंभीर हालत  देख चिकित्सकों ने घायलों को ट्रामा रेफर कर दिया । दबंगों के हमले में महिला के दोनों पैर टूट गए । उपचार के बाद आशियाना थाने पहुंची पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामला संज्ञान में है । घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है । पीड़िता की शिकायत पर मामले की जाँच कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी ।