शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

लखनऊ:मुकदमा वापस लेने से इंकार करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,केस दर्ज।||Lucknow:Bullies beat up a young man for refusing to withdraw the case, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ:
मुकदमा वापस लेने से इंकार करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ थाना पारा क्षेत्र में बुधवार रात पुरानी रंजिश के चलते घात लगाए दबंग बदमाशों ने बाइकसवार युवक को रास्ते में रोककर सरेराह जमकर पीटाई शुरु कर दी शोरशराबा सुन लोगों को एकत्र होता देख दबंग आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । घायल अवस्था में घर पहुंचे पीड़ित को देख परिजन इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की माँ ने स्थानीय पारा थाने में लिखित शिकायत दी । मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पारा पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार:
सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड़ लखनऊ में रहने वाले शितांशु धुसिया पुत्र कैलाश नाथ धुसिया की माने तो उन्होंने राजाजीपुरम निवासी अमित अरोड़ा, शुभम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता के विरुद्ध जनपद बाराबंकी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है । दबंग आरोपी पीड़ित शीतांशु धूसिया को काफी दिनों से धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे । बुधवार शाम वह अपना निजी कार्य निपटा कर दुबग्गा से अपने घर लौट रहे थे कि बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर पार करते ही पहले से घात लगाए अमित, शुभम व सुशील गुप्ता ने रास्ते में रोक लिया और शर्ट का कालर पकड़ जमीन पर पटक कर लात, घूंसो व बेल्ट से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे घायल को देख परिजन इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की माँ ने पारा थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है ।