लखनऊ:
एसएसई इलेक्ट्रिकल कार्यालय से ड्यूटी पास हुए चोरी, बाबू ने दर्ज कराया ऑनलाइन मुकदमा।।
दो टूक : आलमबाग लोको वर्कशॉप के निकट स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता (विद्युत) कार्यालय की मेज की दराज में रखे रेलवे के तीन डियूटी पास चोरी हो गए । मामले की जानकारी होने पर कार्यालय लिपिक ने सोमवार ड्यूटी पास चोरी होने की आनलाइन शिकायत दर्ज कराई ।
विस्तार:
नार्दन रेलवे के लोको वर्कशॉप चारबाग के निकट स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता (इलेक्ट्रिकल) कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात पंकज शर्मा की माने तो उनके कार्यालय कक्ष में रखी मेज की दराज में रेलवे के डियूटी पास की बुकलेट रखी हुई थी । सोमवार को दराज खोलकर ड्यूटी पास की बुकलेट देखा तो बुलेट के बीच से तीन ड्यूटी पास गायब मिले । ड्यूटी पास चोरी होने की जानकारी होने पर गायब डियूटी पास का दुरूपयोग न हो सके इसके लिए कार्यालय में तैनात लिपिक ने ऑनलाइन ड्यूटी पास चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।