लखनऊ :
कृष्णा नगर में प्लाई व पेंट की दुकान मे लगी आग,सारा समान जलकर हो गया राख।
दो टूक: लखनऊ के कृष्णानगर में पेंट व प्लाई स्टोर में शुक्रवार की रात शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । स्टोर से धुंए का गुब्बार उठता देख स्टोर मालिक ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व दमकल विभाग को देकर अपने कर्मचारियों संग मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हांथ नही लगी ।सूचना पाकर अपने टीम के संग मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।
विस्तार:
अग्निशमन प्रभारी धर्मपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आलमबाग के चंदरनगर में रहने वाले बालकृष्ण शेट्टी की कृष्णानगर थाना क्षेत्र कानपुर रोड पर कृष्णा ट्रेडर्स नामक दुकान है । दुकान के निकट ही प्लाई, पेंट व हार्डवेयर सामान का स्टोर है । शुक्रवार रात शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गई जिससे स्टोर में रखा लाखों रूपये का पेंट, प्लाई व अन्य हार्डवेयर का सामान जलकर राख हो गया ।