शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

लखनऊ:चुनाव के मद्देनजर तीन मनबढ़ के विरुद्घ गुंडा एक्ट की हुई कार्यवाही।||Lucknow:In view of the elections, action was taken under the Goonda Act against three rowdies.||

शेयर करें:
लखनऊ:
चुनाव के मद्देनजर तीन मनबढ़ के विरुद्घ गुंडा एक्ट की हुई कार्यवाही,।।
दो टूक:लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन मनबढ़ों के खिलाफ की गुंडा एक्ट अधिनियम के आधीन कार्यवाई की । कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में रहने वाले दबंग मनबढ़ व दुसाहसिक प्रवृति के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले हेमन्त सिंह पुत्र जगनारायण सिंह, सोभित भटिया पुत्र कुलदीप भाटिया निवासी एलडीए कालोनी थाना कृष्णानगर व विकास अस्थाना पुत्र चन्द्र प्रकाश अस्थाना निवासी मानसनगर आशा बापू रोड़ थाना कृष्णानगर लखनऊ के खिलाफ 110 जी गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है ।