रविवार, 28 अप्रैल 2024

लखनऊ :इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने विधानसभा उप चुनाव का दाखिल किया पर्चा।||Lucknow:India Alliance candidate Mukesh Singh Chauhan filed nomination for the assembly by-election.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने विधानसभा उप चुनाव का दाखिल किया पर्चा।
■ मुकेश सिंह चौहान तीन बार के हैं पार्षद और क्षेत्र में है विकास कार्य करने की पहचान।      
दो टूक: राजधानी  लखनऊ के पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस & सपा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान,एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया, इस अवसर पर मुकेश सिंह चौहान अपने समर्थकों के कांग्रेस सपा नेताओं
,कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों में और हाथ में कांग्रेस और सपा दोनों दलों का झंडा लगाकर समर्थकों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और दो सेट में नामांकन दाखिल किया, नामांकन पत्र के प्रस्तावक पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, एवम आलोक मिश्रा बने ।  
विस्तार:
नामांकन के दौरान गठबंधन प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पूर्वी विधानसभा की देवतुल्य जनता इस बार अपने बेटे, भाई और क्षेत्र के सेवक को चुनने जा रही है, मेरी पहचान सिर्फ मेरा काम है मुझे पूरा भरोसा है कि पूर्वी विधानसभा की देव तुल्य जनता हमारी माताएं ,भाई ,बहन और बुजुर्ग सभी हमें इस बार आशीर्वाद देंगे ,जिस तरह से मैंने अपने वार्ड ईस्माइल गंज का विकास किया है, घर-घर विकास की रोशनी पहुंचाई है उसी तरीके से पूर्वी विधानसभा में विकास की गंगा बहाउंगा , आज नामांकन के अवसर पर मैं यह प्रण लेता हूँ, मैं नामांकन से पहले अपने सभी क्षेत्र के वरिष्ठ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आया हूं, क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है इस बार क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्रीय विकास करने वाले बेटे को चुनेगी ना कि बाहरी लोगों को जिनका उस क्षेत्र से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है ना वह सुख-दुख में कभी खड़े होते हैं
  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में मुकेश सिंह चौहान को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है, मुकेश सिंह चौहान लखनऊ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं, जब कांग्रेस पार्टी का एक शहर अध्यक्ष हुआ करता था तब लखनऊ मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष थे और इससे पहले वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भी रहे, संगठन में विभिन्न पदों पर काम करते हुए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और लखनऊ नगर निगम के तीसरी बार पार्षद हैं।

मुकेश सिंह चौहान की छवि जमीनी और लोगों से जुड़े हुए नेता के रूप में जानी जाती है सबसे पहले वह लखनऊ के पूर्वी विधानसभा के वार्ड से पार्षद चुने गए और 2012 से लगातार पार्षद रहे, उनकी पत्नी अनीता सिंह भी 2017 में पार्षद रहीं हैं, 2014 में नगर निगम लखनऊ में एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया और उसके बाद कांग्रेस का उपनेता नगर निगम में 2012 से 2014 तक रहे ।


उनका चुनाव का भी अच्छा खासा अनुभव है, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ी तो समय उनके वह चुनाव कैंपेन /मीडिया इंचार्ज रहे और यूथ कांग्रेस में भी वह अलग-अलग पदों पर काम करते हुए यहां तक पहुंचे हैं
मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी के कैडर हैं और 2002 से कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं उस समय से यूथ कांग्रेस में जिला ,प्रदेश में विभिन्न पदों पर काम किया उसके बाद शहर कांग्रेस में काम किया रीता बहुगुणा जोशी के मीडिया इंचार्ज रहे उसके बाद उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर रहे ।


ऐसे दौर में जब तमाम नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर चले गए उस समय भी मुकेश सिंह चौहान की निष्ठा कांग्रेस पार्टी की प्रति बनी रही और वह पार्षद निर्वाचन होते रहे , साथ ही साथ 2017 के और 2022 के विधानसभा चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला उसके बाद भी उनकी वफादारी और निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ हो रहे उपचुनाव में लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी बनाया है ।
नामांकन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक आचार्य रामलाल, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.शहजाद, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी & सेंट्रल बार संगठन प्रदीप सिंह, पूर्व प्रवक्ता विशाल राजपूत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी, शीला मिश्रा,बृजेंद्र सिंह, ओंकार नाथ सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर विकास श्रीवास्तव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान, आर्यन मिश्रा,वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र गौतम मोहललाल गंज, प्रमोद सिंह , द्विजेंद्र त्रिपाठी, अंशू त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, प्रज्ञा सिंह, पंकज तिवारी, डा.रिचा शर्मा, संपूर्णानंद मिश्रा, चंद्रप्रकाश, आशुतोष मिश्रा, सोम विकल, राकेश पांडे, रामपाल यादव, कृष्णकांत पांडे, सुशीला शर्मा, सीमा चौधरी मो. अयूब, पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र तिवारी, आलोक सिंह रैकवार, एडवोकेट आर. बी. सिंह, जे. पी. मिश्रा, आनंद प्रताप सिंह, मो. इस्लाम, हरिनाम सिंह चौहान, आशीष दीक्षित, आरती देवी, अमरनाथ अग्रवाल, पिंटू शुक्ला, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडेय, अंकित सक्सेना, सहित कांग्रेस नेता & कार्यकर्ता उपस्थित रहे।