बुधवार, 24 अप्रैल 2024

लखनऊ :मामूली बात नही भाजपा के पार्षद है,वीडियो वायरल।।||Lucknow:It is not a trivial matter, he is a BJP councillor, the video has gone viral.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मामूली बात नही भाजपा के पार्षद है,वीडियो वायरल।।
दो टूक : भाजपा पार्षद ने पार्टी में की हर्ष फायरिंग,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।।
विस्तार:
आशियाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम ज़ोन 8 में आने वाले इब्राह्मपुर वार्ड - प्रथम के भाजपा पार्षद ब्रजमोहन शर्मा ने एक पार्टी में हर्षोल्लास के दौरान हर्ष फायरिंग की । मंगलवार को सोशल मीडिया पर पार्षद की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने वीडियो की जाँच शुरू कर दी है । वहीं सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो लगभग दो माह पुराना है ।
आशियाना इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो रजनीखंड में रहने वाले इब्राह्मपुर वार्ड - प्रथम के भाजपा पार्षद ब्रजमोहन शर्मा का हैं। जिन्होंने एक पार्टी के दौरान डांस करते हुए हर्ष फ़ायरिंग की है जिसका वीडियो वायरल हुआ है । फिलहाल वीडियो काफ़ी पुराना और उनके घर का ही बताया जा रहा है । फिलहाल वीडियो की जाँच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।