शनिवार, 13 अप्रैल 2024

लखनऊ :नवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर थिरके नन्हे मुन्ने।||Lucknow:Little ones danced a lot in the program organized on Navratri.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर थिरके नन्हे मुन्ने।
■ स्कूल के बच्चों ने डांडिया, गरबा नृत्य पेश कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध,
दो टूक:  लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के श्रीकृष्णा विहार पाठक पुरम कॉलोनी स्थित के गार्टेन प्री स्कूल ने नवरात्र के पावन अवसर शनिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुजराती वेशभूषा में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । आयोजन में नौ देवी मां दुर्गा की झांकी समेत अव्यांश त्रिवेदी, हर्षिता, नित्या व आन्या जैसे बच्चो का डांडिया नृत्य देख लोग झूम उठे । आयोजन में नृत्य के साथ साथ बच्चो ने भक्ति गीत पर भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया । आयोजन में विद्यालय के सैकड़ों नन्हे मुन्नों संग उनके अभिभावकों, विद्यालय में कार्यरत लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण सिंह ने आयोजन में शामिल शिक्षकों, कर्मचारियों समेत अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।