गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

लखनऊ :एक हजार के सदस्य अवैध असलहे संग चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजे गए जेल।||Lucknow:Members of Ek Hazar were caught by the police with illegal weapons and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एक हजार के सदस्य अवैध असलहे संग चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजे गए जेल।
4 दिन पहले युवक की पीटाई कर बनाया था रील।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व गैंग 1000 के सदस्यों द्वारा युवक की सरेसराह पिटाई का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को आशियाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अवैध तमंचे संग बुधवार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
थाना आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत सरपोटगंज पुल के निकट बीते शनिवार सरेराह दो दबंग युवकों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो बना कर सोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल कर दहशत फैलाने के मामले में आशियाना पुलिस ने पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर - 5 में रहने वाले पीड़ित रोहित कुमार रावत पुत्र राज बहादुर की लिखित शिकायत पर सचिन तिवारी उर्फ सुख्खी पुत्र स्व० श्याम तिवारी निवासी टिकरा नगराम, तुषार शुक्ला उर्फ भज्जी पुत्र स्व० ताराचंद शुक्ला निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई समेत अमन सरकार के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत मारपीट, धमकी देने व आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दबंग आरोपियों की तलाश में जुटी थी । बुधवार मुखबिर खास की सूचना पर दोनो आरोपियों को अवैध असलहे संग गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया । वहीं पीड़ित रोहित का आरोप था कि बीते 13 अप्रैल की दोपहर लगभग 3:30 बजे दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए दो लोग उसके पास आये और फोन करवाने की बात कह उसे रोका फिर जाति सूचक गालियां देते हुए उसे सड़क पर गिरा कर जमकर पीटा । पिटाई का वीडियो बना सुख्खी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी ।
■ इंस्पेक्टर क्षत्रपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार रात देवी खेड़ा मोड़ से कुछ दुरी पर स्कूटी सवार सचिन तिवारी उर्फ सुख्खी व तुषार शुक्ला उर्फ भज्जी को गिरफ्तार कर दोनों के पास से 315 बोर का दो अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया ।