लखनऊ :
संगीत की धुन पर अधेड़ ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में नशे के लती अधेड़ ने पत्नी से हुए झगड़े के बाद कमरे में म्यूजिक सिस्टम बजा कर खुद को फांसी के फंदे में लटका लिया और दुनिया को अलविदा कह दिया।सुबह परिजनों को जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बयालीस वर्षीय सुभाष चन्द्र पेशे से मजदूर था।परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं।लोगों की माने तो सुभाष नशे का आदी था और बीती रात वो नशे में धुत्त होकर घर वापस लौटा था और पत्नी से विवाद भी हुआ।परिजनों ने बताया कि रात में पूरा परिवार छत पर ही सो रहा था इस बीच सुभाष अकेला नीचे आ गया।नीचे कमरे में आकर उसने म्यूजिक सिस्टम पर देर रात तक गाने बजाता रहा।परिवार जब सुबह सोकर उठा और सारे लोग नीचे आये तो कमरे का दरवाजा खोलते ही सभी की चीखें निकल गयीं।सुभाष का बेजान शरीर छत में लगे पंखे में बंधी रस्सी के सहारे लटका हुआ था,सुभाष ने कमरे का दरवाजा भी अंदर से नहीं बंद किया था।आननफानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवा कर वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।मामले पर जानकारी देते हुए।
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि मौके की गहनता से छानबीन की गयी है कोई सोसाइट नोट नहीं मिला है फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच करवाई जा रही है।