लखनऊ:
कंप्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर, छात्रो को विजय हरि ट्रस्ट ने दिया प्रमाण पत्र।
विजय हरि ट्रस्ट छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहा।
दो टूक : लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र न्यू गुडौरा मानसरोवर योजना स्थित,विजय हरि ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत केशव इंस्टीट्यूट में 45 दिन तक निशुल्क कंप्यूटर सिखाया गया।रविवार को सभी छात्र-छात्राओं को केशव इंस्टीट्यूट न्यू गुड़ौरा मानसरोवर योजना, सेक्टर ओ, कानपुर रोड लखनऊ में प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।
विस्तार:
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कवि जावेद बदर ने कविताए सुनाकर छात्रो का उत्साह वर्धन किया गया, आयोजन में विशिष्ठ अतिथि अवध वृंदावन डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस ० के० द्विवेदी ने विजय हरि ट्रस्ट को सहयोग एवं हर संम्भव मदद करने के लिए आश्वासन दिया। इसी क्रम में डॉक्टर काजी सज्जाद अहमद (डेंटिस्ट), ने दन्त रोगियो को परामर्श एवं उपचार के लिए बताया , समाज सेवक मोहम्मद शकील सलमानी ने समाज को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील किया, वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर चौबे ने कंम्प्यूटर प्रशिक्षण के बारे में बताया , साथ में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य विजय देवी, हरि प्रसाद जायसवाल, प्रभात तिवारी, नैना जयसवाल, अंजलि जायसवाल, अंकित जायसवाल ,खुशबू गुप्ता, अनीता सिंह, साहू, सुनंदा साहू, राजू कुमार, मोनू राजपूत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।