रविवार, 28 अप्रैल 2024

लखनऊ :प्लम्बर की मौत पर मृतक की भाभी ने ठेकेदार व सुपरवाइजर के खिलाफ थाने मे दी तहरीर।||Lucknow:On the death of the plumber, the deceased's sister-in-law lodged a complaint against the contractor and supervisor in the police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्लम्बर की मौत पर मृतक की भाभी ने ठेकेदार व सुपरवाइजर के खिलाफ थाने मे दी तहरीर।
दो टूक: लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र प्रेम नगर में गुरूवार शाम सीवर लइन के खुदे गड्ढे में काम कर रहा प्लम्बर गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद सुपरवाइजर व उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए । सूचना पर पहुंचे घायल प्लंबर के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई । शनिवार अंतिम संस्कार के बाद मृतक की भाभी ने फर्म के ठेकेदार व सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
विस्तार:
आलमबाग क्षेत्र प्रेमनगर इलाके में अपने बड़े भाई अमित शर्मा, भाभी सुषमा शर्मा उर्फ गुड़िया व बच्चों संग रहने वाले पेशे से प्लंबर 28 वर्षिय विशाल शर्मा पुत्र स्व० जीत बहादुर शर्मा गुरुवार शाम प्रेम नगर स्थित गुप्ता मार्केट के पास सीवर लाइन के खुदे गड्ढे में काम करते वक्त सीवर के गड्ढे में गिर जाने से गंभीर रूप से चोटिल हो गया । प्लंबर को चोटिल देख मौके पर काम देख रहा सुपरवाइजर ईशान व प्लंबर के अन्य साथी मौके से भाग निकले । सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान घायल प्लंबर विशाल  शर्मा की मौत हो गई । मृतक के दाह संस्कार के उपरांत शनिवार मृतक की भाभी सुषमा शर्मा ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में ठेकेदार व काम देखने वाले सुपरवाइजर ईशान पर लापरवाही से काम कराने व घटना के बाद गैर जिम्मेदाराना तरीके से घायल को मौके पर छोड़ कर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी।
■ कृष्णानगर इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी की लिखत शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी ।