सोमवार, 22 अप्रैल 2024

लखनऊ :प्रापर्टी डीलर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,उधारी अधिक होने से था परेशान।।||Lucknow:Property dealer commits suicide by hanging himself,He was troubled due to high debt.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रापर्टी डीलर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
उधारी अधिक होने से था परेशान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में रविवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर ने संदिग्ध फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना वक्त पत्नी बच्चों के साथ एक शादी समारोह मे गई हुई थी। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।
विस्तार:
सरोजनीनगर क्षेत्र अमौसी स्थित हिंदू खेड़ा निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र रावत प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। रविवार की रात नरेंद्र की पत्नी कंचन अपने 6 वर्षीय बेटे हर्षित के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदारी मे गई थी। नरेंद्र की मां कमला देवी दूसरे घर में अकेले रहती थी। बताते हैं कि रविवार सुबह करीब 9 बजे कमला देवी जब नरेंद्र के घर पहुंची तो नरेंद्र घर के बेसमेंट में किसी काम से चला गया। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। तब कमला देवी उसे खोजते हुए बेसमेंट में पहुंची। जहां नरेंद्र बेसमेंट स्थित कमरे के अंदर प्लास्टिक की रस्सी गले में बांधकर पंखे के हुक से लटका मिला। यह दृश्य देखकर कमला देवी के होश उड़ गए। वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और आनन फानन नरेंद्र को नीचे उतारा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची सरोजनी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने मां-बाप और पत्नी के अलावा ससुर को अच्छा बताया है। उसने कहा है कि इस मामले में उनका किसी प्रकार का कोई दोष नहीं। मैं अपने क्रियाकलापों से हार गया, मुझे माफ करना मैं समझ नहीं पाया कि कितना फंसता चला गया हूं। जमीनों में मेरा सारा पैसा फंस गया है। उधारी देने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है। मैंने इसके पहले भी कई बार फांसी लगाने को सोचा, लेकिन परिजनों के समझाने बुझाने पर मान गया था।।