लखनऊ:
भीषण गर्मी में मांगों को लेकर छात्रों का भूख हड़ताल जारी,एक की बिगड़ी तबियत,भर्ती।।
■ विवि के प्रॉक्टर और सुरक्षा अधिकारी को हटाए जाने की मांग।
◆नीरज श्रीवास्तव:
दो टूक: लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबियत देर शाम अत्यंत गंभीर हो गई।प्रदर्शनकारी छात्र कई बार बेहोश हो गये।छात्र अखिलेश कुमार को अचानक उल्टी होने लगी जिसके बाद आनन फ़ानन में छात्रों ने विवि हेल्थ सेंटर को संपर्क किया जिसके बाद एम्बुलेंस आयी, लेकिन एम्बुलेंस में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं रहा।हेल्थ सेंटर में जाँच में चेकअप हुआ।चिकित्सको ने गंभीर हालत देखते हुए लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ छात्र का इलाज चल रहा है।गौरतलब हो कि बीते 17 अप्रैल को सुरक्षा कर्मियों ने वीसी आवास जा रहे छात्रों से मारपीट कर ली थी।उसके बाद से छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा एजेंसी के एरिया मैनेजर द्वारा 4 छात्रों व 25 अज्ञात छात्रों पर जानबूझकर फर्जी मुकदमा कराया गया है। उस मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाय।अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रो का समूह शुरू से ही मारपीट घटना में मुख्य भूमिका में रहे प्रॉक्टर,सुरक्षा अधिकारी, एसआईएस सुपरवाइज़र और सुरक्षाकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे है।