लखनऊ:
मोबाइल टावर में चोरी करने शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,एक करोड़ का माल बरामद।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर का लाखों रूपये का कीमती सामान चुराने वाले शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से लखनऊ जनपद के अलग-अलग स्थानों में लगे टावरों का चोरी किया गया सामान बरामद किया हैं जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ पचास लाख रूपये बताई गई हैं । डीसीपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा करी हैं ।
विस्तार:
साउथ जोन DCP तेज स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगराम इलाके में रहने वाले प्रवीण तिवारी ने बीती 23 मार्च सुशांत गोल्फ सिटी थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के घुसवल गांव में टावर लगा है ,अज्ञात चोर ने टावर में लगे ABIA- 3,ABIO,FSP -140सहित अन्य कीमती समान चोरी कर ले गए हैं । इस पर स्थानीय पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था, चोरों को पकड़ने के लिए DCP ने तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम लगातार चोरों की तलाश कर रही थीं कि इस दौरान गुरुवार को पुलिस ने कटी बगिया, जुनाबगंज के पास से कबाड़ी की दुकान से एक चोर सहित दो कबाड़ी को दबोच लिया गया । पूछताछ में चोरों ने अपना नाम उत्तम कश्यप निवासी खुर्रमपुर थाना बंथरा,उत्तम कश्यप निवासी आजाद नगर निकट ऑडी शोरूम थाना सरोजनीनगर और जय प्रकाश निवासी बनी थाना बंथरा बताया ।
गैंग का सरगना एक कबाड़ी तो दूसरा टेक्नीशियन।
एडीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नरेंद्र एक टावर कंपनी में टेक्नीशियन का काम करता हैं। उत्तम और जय प्रकाश कबाड़ी का काम करने के साथ ही सिर्फ टावर का ही समान चोरी कर खरीदने और बेचने का काम करता है उत्तम पर सरोजनीनगर, नाका हिंडोला,सुशांत गोल्फ सिटी थाने में चोरी सहित भारतीय विद्युत अधिनियम के सात मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग को दो लोग चलाते है एक उत्तम और दूसरा अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस टीमे तलाश कर रही है।