लखनऊ:
मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी,चोरो सीसीटीवी कैमरे हुए कैद।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मे बेखौफ चोरों ने एक मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर समस्त दानराशि को चुरा ले गये। सुबह पूजा करने पहुचे लोगों ने दानपेटी के ताला टूटा देख होश उड़ गए। मन्दिर मे लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पता चला कि मंदिर मे चोरी हुई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र मटियारी देवा रोड़ पर स्थित हिमसिटी पार्ट- 2 कंचनपुर कालोनी अमृत मृत्युंजय महादेव मंदिर है कालोनी वाले दैनिक पूजा पाठ करते है। महिला श्रद्धालु डॉ. ज्योत्सना सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 4 अप्रैल की आधी रात मे मंदिर मे रखे दानपेटी का ताला तोड़कर दान धनराशि चोरी हो गई।
दूसरे दिन सुबह जानकारी होने पर मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चलाकि आधी रात को तीन लोग जबरन मंदिर मे घुसकर दान पेटिका को तोडकर समस्त दानराशि को चुरा ले गये। अत्यन्त गंभीर मामला है मंदिर में प्रवेश द्वार बन्द होने पर भी जबरन अपराध के इरादे से उक्त अज्ञात लोगो ने दान पेटिका के लॉक को तोडकर वारदात को अंजाम दिया है चोरी की घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गयी है ।
पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश कर रही है।