लखनऊ:
केवाईसी के नाम पर क्रेडिट कार्ड से उड़ाई हजारों की नगदी,केस दर्ज।
दो टूक:लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र आरडीएसओ कॉलोनी में रहने वाले बैंक खाताधारक को जालसाज ने फोन कर अपने झांसे में लिया और क्रेडिट कार्ड की केवाईसी करने के नाम पर खाते की जानकारी हासिल कर दो बार में हजारों की नगदी खाते से पार कर दी । मोबाईल फोन पर पैसा निकलने का संदेश आने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया बताया कि आरडीएसओ कॉलोनी के मकान संख्या सी 145/7 में रहने वाले गौरव कुमार यादव पुत्र राम केदार यादव के फोन पर बीते 26 मार्च की शाम को अज्ञात नंबर से कॉल आया । कॉलर ने फोन पर ही पीड़ित को खाता धारक को पिछले कार्ड के विवरण के साथ ही रिफंड एमाउंट की जानकारी देते हुए पीड़ित के कार्ड का विवरण लेकर कार्ड की केवाईसी कराने की बात कह कार्ड से संबंधित जानकारी हासिल कर ली । पीड़ित द्वारा जानकारी साझा करने के थोड़ी देर बाद ही उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 97 हजार रूपये निकलने का संदेश प्राप्त हुआ । मोबाइल पर संदेश प्राप्ति के बाद पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत कर स्थानीय मानक नगर थाने में लिखत शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।