रविवार, 7 अप्रैल 2024

लखनऊ :बंद घरों मे चोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार,घरेलू माल वरामद।||Lucknow:Two clever youths arrested for stealing from a closed house, household goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बंद घरों मे चोरी करने वाले दो शातिर युवक गिरफ्तार,घरेलू माल वरामद।
दो टूक: लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी में बंद घर का ताला तोड़कर चोरो करने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के अदद लाकेट पीली धातु, गैस सिलेन्डर, एक मिक्सी, दो मोबाइल फोन कीपैड, एक मोबाइल फोन, एंड्राएड, व एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस बरामद किया गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चंद कुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र साउथ सिटी निवासी राजेश कुमार के घर से अज्ञात चोरों बीते शुक्रवार की रात घर मे घुसकर घरेलू समान समेत जेवर,मोबाइल चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने राजेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर। जांच पड़ताल एवं चोर की तलाश कर रही थी।
बीती रात्रि उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा हमराह ,हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र यादव,सिपाही राहुल सिंह सदीप यादव थाना क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तेलीबाग चौराहे की तरफ से सिचाई विभाग के अन्दर वाले रास्ते से शहीद पथ की तरफ आने वाले रास्ते से दो व्यक्तियों को एकबारगी दबिश देकर पकड लिया गया जिनके पास से चोरी का सामान एक अदद लाकेट पीली धातु एक अदद गैस सिलेन्डर, एक अदद मिक्सी, दो अदद मोबाइल फोन कीपैड, एक अदद मोबाइल फोन एंड्राएड, व एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस बरामद हुआ।
पकड़े गए शातिरो ने पूछताछ में अपना नाम  शिवम यादव निवासी गिलसहामऊ थाना असोहा उन्नाव हालपता रबीन्द्र नगर, तेलीबाग थानापीजाआई लखनऊ।  
2. जीत गुप्ता निवासी रेल बाजार रामलीला मैदान थाना रेल बाजार कानपुर, हाल पता सिद्धार्थ पैलेस के पास निलमथा थानासुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ मे रहता है।।इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।