शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लखनऊ:मामा ने भांजी के साथ की गंदी हरकत,शिकायत पर अपहरण करने की दी धमकी,केस दर्ज।||Lucknow:Uncle did dirty things to niece,Threatened to kidnap her on complaint, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ:
मामा ने भांजी के साथ की गंदी हरकत,
शिकायत पर अपहरण करने की दी धमकी,केस दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ में थाना मड़ियांव  इलाके मे रहने वाली युवती के संगे मामा ने मौका पाकर गंदी हरकत करने लगा। विरोध करने पर मामा ने उठा ले जानेकी धमकी दी। इस दौरान पीडिता की मॉ और छोटी बहन बाजार गई हुई थी। आने से पहले घर से भाग गया। नाना नानी से शिकायत करने पर उलटे पीडिता को ही डांटने लगे। पीडिता ने थाना मडियावं मे तहरीर देकर मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।।
विस्तार:
माली जानकारी के अनुसार बाराबंकी की रहने वाली 18 वर्षीय पीडिता युवती अलीगंज मे अपनी मम्मी पापा के साथ रहकर पढ़ाई करती है।
पीडिता का आरोप है कि सगे मामा अभिषेक पाण्डे पुत्र चक्र सुदर्शन पाण्डे निवासी बेलदारी रोला महमूदाबाद सीतापुर के रहने वाले है जो कि हमारे घर दोपहर 7 जनवरी को  तीन आये थे हमारी माता जी छोटी बहन का सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी इसी दौरान मामा अभिषेक ने मुझसे पानी मांगा और जब पानी लेने मैं किचन में गई तो उसने पीछे से आकर पकड़ लिया और गंदी हरकत करने लगे लगे अपने फोन में फोटो खीच ली और बोला अगर इसके बारे में किसी को कुछ कहा तो कही मुँह दिखाने लायक नही रहोगी जिसके बाद वह वहाँ से भाग गया। जब माता जी घर आई तो मैने उन्हे यह सब बताया तो मेरे पिता द्वारा अभिषेक से बात की तो उसने भद्दी- भद्दी गालियाँ को साथ अपहरण जबरन शादी करने की धमकी देने लगा तो फोन काट दिया। इसके बाद रिस्तेदार 
रोहित, सपना से बात किया तो उन लोगों ने कहा अपनी बिटिया की शादी कर दो नही तो अश्लील  फोटो वायरल कर दूंगी। डरी सहमी पीडिता ने थाना मड़ियांव पहुचकर अभिषेत, रोहित, सपना के विरुद्घ नामजद तहरीर देते हुए शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने टरका दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से फरियाद लगाई । पुलिस अधिकारी की फटकार के बाद मडियांव पुलिस ने बीते शुक्रवार को पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।