शनिवार, 13 अप्रैल 2024

लखनऊ :बेकाबू थार जीप मेडिकल स्टोर मे घुसी,दवा ले रहा सैनिक हुआ घायल।।Lucknow:Uncontrolled Thar jeep entered a medical store, soldier taking medicine got injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेकाबू थार जीप मेडिकल स्टोर मे घुसी,दवा ले रहा सैनिक हुआ घायल।।
मामला तोपखाना बाजार कैण्ट का है
दो टूक: लखनऊ के थाना कैण्ट थाना क्षेत्र तोप खाना बाजार में बीते गुरुवार को बेकाबू थार जीप अनियंत्रित होकर खड़े वाहनों को ठोकते हुए मेडिकल स्टोर मे जा घुसी। मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहा सैनिक गम्भीर रुपए से घायल हो गया। जिससे आनन फानन मे लोगों ने बेस हास्पिटल मे भर्तियां कराया जहां प्राथमिक उपाचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मध्यम कमाण्ड हास्पिटल मे तैनात सैनिक गयाराम सिंह (OTC AMC CRC LUCKNOW) ने थाना कैण्ट मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते गुरुवार  11 अप्रैल की शाम करीब 7.30 बजे शाम तोपखाना बाजार में friends मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए गया था। अपनी बाइक मेडिकल स्टोर के सामने खड़ा कर रहा था तभी अचनाक गाडी संख्या UP32NJ5000 थार जीप का चालक रेहान पुत्र गुलाम नाम का व्यक्ति लापरवाही पुर्वक तेज गती से चलाते हुए मेरे मोटर साईकल के उपर चढाते हुए मेडिकल स्टोर का गेट का शिशा को तोड़ते हुए मेडिकल स्टोर के अन्दर घूसा दिया। जिससे मुझे काफि चोटे आ गई है । जिसका इलाज बेस हाउस्पिटल में कराकर थाने पहुचकर तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया हूँ। पुलिस तहरीर के अनुसार ग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।