लखनऊ:
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक।
दो टूक: लखनऊ के खालसा इंटर कॉलेज में बुधवार को गुरुजनों के सानिध्य मे छात्राओं ने
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों जागरूक करने का संदेश दिया। वहीं कॉलेज प्रबंधक स.राजेंद्र सिंह बग्गा ने देशहित मे किए गए कार्यों के लिए छात्राओं एवं शिक्षकों की सराहना की है।
विस्तार:
चुनाव आयोग के द्वारा मतदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित खालसा इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से 20 मई को संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने के प्रति जागरूक किया । इस दौरान कॉलेज प्रबंधक स. राजेंद्र सिंह बग्गा, प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह सहित स्टाफ ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया। कॉलेज प्रबंधक ने शिक्षिका डॉ. रूबी त्रिपाठी, गायत्री ओझा, गुरमीत कौर एवम अलका राय के दिशा निर्देशन में छात्राओं द्वारा तैयार की गई रंगोली की सराहना की जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। आकर्षक ढंग से सजाई गई रंगोली में " छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान " , " वोट फॉर बैटर इंडिया " एवम ' न जाति पर न धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर ' प्रेरणात्मक स्लोग्सं मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक कर रहे थे। इससे पूर्व सुबह की प्रार्थना सभा में शिक्षक आलोक मिश्र ने लोकतंत्र की संसदीय कार्य प्रणाली की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपने मतदान द्वारा योगदान देने का आह्वान किया।